Thursday, September 18, 2014

शब्दों को व्यापार

कुछ अपने शब्द
कुछ बेगाने शब्द
कुछ नए शब्द
कुछ पुराने शब्द

कुछ कड़वे शब्द
कुछ मीठे शब्द
कुछ फीके शब्द
कुछ तीखे शब्द

कभी शब्दों में भी छिपे शब्द
कभी बिन शब्दों के भी दिखे शब्द

कुछ उलझे शब्द
कुछ सुलझे शब्द
कुछ महके शब्द
कुछ बहके शब्द

कुछ झूठे शब्द
कुछ सच्चे शब्द
कुछ बुरे शब्द
कुछ अच्छे शब्द

कभी ख़ुशी दिलाते शब्द
कभी बहुत रुलाते शब्द

कुछ जीत शब्द
कुछ हार शब्द
कुछ नफरत शब्द
कुछ प्यार शब्द

कभी अभिमान शब्द
कभी अपमान शब्द
कभी धर्म शब्द
कभी ईमान शब्द

मानो जीवन है बस
शब्दों को व्यापार
जो कर सका सही मोल भाव
उसका हुआ संसार

No comments:

Post a Comment