अहसास हो
अभ्यास हो
या कोई प्रयास हो
उसे वक़्त दो
नफरत हो
मोहब्बत हो
या कोई चाहत हो
उसे वक़्त दो
चिंता हो
या शोक हो
या कोई खौफ हो
उसे वक़्त दो
विचार हो
ख्वाब हो
या कोई धयेय हो
उसे वक़्त दो
गम हो
ख़ुशी हो
या कुछ यु ही हो
उसे वक़्त दो
शाम के बाद सूरज निकलने को
कोयले से मोती बनने को
एक सोच को समाज बदलने को
वक़्त दो!
अभ्यास हो
या कोई प्रयास हो
उसे वक़्त दो
नफरत हो
मोहब्बत हो
या कोई चाहत हो
उसे वक़्त दो
चिंता हो
या शोक हो
या कोई खौफ हो
उसे वक़्त दो
विचार हो
ख्वाब हो
या कोई धयेय हो
उसे वक़्त दो
गम हो
ख़ुशी हो
या कुछ यु ही हो
उसे वक़्त दो
शाम के बाद सूरज निकलने को
कोयले से मोती बनने को
एक सोच को समाज बदलने को
वक़्त दो!