इंसान कैसे रहेगा सुखी, जब उससे ये ख़याल आया होगा
तब काफी सोचकर खुदा ने माँ को बनाया होगा
वो बचपन में ऊँगली पकड़ कर चलना
वो पल पल गिरना, गिरकर संभलना
वो हर चीज पर अपना हक जताना
वो सबसे लड़ना और गुस्से में घर आना
बचपन के झगडे कैसे सुलझेंगे, जब उससे ये ख़याल आया होगा
तब काफी सोचकर खुदा ने माँ को बनाया होगा