Friday, February 18, 2011

"टीम इंडिया"

धड़कनें रुक जाती हैं
और देश ठहरता है
हाथ में बल्ला लेकर जब
सचिन मैदान पे उतरता है

हर बोलर को ठोकने को
जब सहवाग बल्ला घुमाता है
Steyn हो या हो ब्रेट ली
फिर हर कोई थर्राता है

गंभीर से पंगे लेने से
अब हर खिलाड़ी डरता है
सब तो सिर्फ बल्ले से करते हैं
वो हाथो से भी ठुकाई करता है

जब pitch पे आकर के
कोहली कुछ देर टिक जाता है
लक्ष्य फिर कितना भी बड़ा हो
वो आसानी से पास दिख जाता है

युवराज के उन छक्को को
यु भूलना नहीं आसान है
फिर वो दोहराए इतिहास
बस इतना उससे अरमान है

चीते सी तेजी से
रैना जब गेंद पकड़ता है
रन लेने अगर दौड़े कोई
तो सीधे stump उखाडता है

अपने ही निराले अंदाज में
जब धोनी खेलने आता है
single हो या हो छका
उसका हर शोट भाता है

गेंद और बल्ले दोनों से
फिर भज्जी खेल खेलता है
योर्कर हो या हो शोर्ट पिट्च
वो किसी भी बाल को पेलता है

फिर विक्केट उखाड़ने को
जहीर गेंद घुमाता है
नेहरा की Line Length के आगे
कोई कोई टिक पाता है

पिट्च पर डांस करने में
श्रीसंथ एकदम बिंदास है
हैं तो ये सिर्फ ११ ही
पर हर कोई इनमे ख़ास है

ये हमारी "टीम इंडिया"
सारे देश को प्यारी है
बहुत हुआ ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया
अबके हमारी बारी है !!!