Sunday, January 20, 2013

दिशा


जब कुछ राहों के आखिर में
ना मंजिल होती है ना राहें

तब समझ लेना कि
यह अंत नहीं शुरुआत है.

जरुरत है तो बस दिशा बदलने की.

2 comments: